एमपी नाउ डेस्क

फिल्म को लेकर अक्षय कुमार बहुत एक्साइडेट
अब होगा डबल मस्ती के साथ डबल एडवोकेट जॉली का
कोर्ट रुम ड्रामा......... अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धमाकेदार जुगलबंदी का
मोशन पोस्टर जारी करते हुए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को लेकर माहौल बनाना शुरु कर
दिया हैं। फिल्म की शूटिंग के बाद बॉलीवुड फिल्मों के बड़े स्टारों की सूची में
शामिल अक्षय कुमार ने कहा, अरशद वारसी के साथ काम करके ख़ूब मज़ा आया। एक्टर नें
अरशद वारसी के सेंस ऑफ हयुमर और कॉमिक टाइमिंग को लेकर जमकर तारीफ की। फिल्म को
लेकर अक्षय का कहना है, जैसे फिल्म के पहले दोनों पार्ट की स्टोरी सच्ची कहानियों
पर अधारित थी, ठीक तीसरे पार्ट में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। इस बार दर्शकों को
और भी मज़ेदार कोर्ट रुम ड्रामा देखने को मिलेगा। आप सभी इस फिल्म में जॉली 1 और
जॉली 2 दोनों का कमाल और धमाल देखेंगे।
गौरतलब हो, सुभाष कपूर निर्देशित पहली जॉली LLB 2013 में रिलीज हुई
थी, जिसमें अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में एक्टर ने एडवोकेट जगदीश
त्यागी उर्फ जॉली का पात्र निभाया था फिल्म की बेहतरीन कहानी और अरशद वारसी सौरभ
शुक्ला जैसे कलाकारों के बेहतरीन अभिनय की बदौलत फिल्म ने टिकट खिड़की में जमकर पैसे
बनाए थे। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने 2017 में एक बार
फिल्म को नई कहानी के साथ अक्षय कुमार को लेकर जॉली LLB फिल्म का दूसरा
पार्ट बनाया था, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ने एडवोकेट जगदीशवर मिश्रा उर्फ का
कैरेक्टर निभाया था जो लोगों को ख़ूब अधिक पंसद आया। दोनों फिल्मों की सफलता और
पात्रों की लोकप्रियता के चलते मेकर्स अब फिल्म की तीसरी किस्त लेकर आ रहें हैं जिसमें
पहले और दूसरे पार्ट के जॉली एक दूसरे के सामने होंगे। फिल्म 19 सितंबर को
सिनेमाघरों में रिलीज के लिये पूरी तरह तैयार है।
0 टिप्पणियाँ