अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी-3 का मोशन पोस्टर जारी, कल फिल्म का टीजर होगा रिलीज



एमपी नाउ डेस्क



Jolly LLB 3: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने जॉली वकील के अवतार में लौटने को तैयार है और इस बार उन्हें एक और जॉली अरशद वारसी के साथ टक्कर लेनी पड़ेगी, दो जॉली की टक्कर से परेशान होगा कौन? और कौन हमारे कोर्ट के जज साहब सुंदरलाल त्रिपाठी यानि की हमारे सौरभ शुक्ला जी क्योंकि पहले दो पार्ट में अलग-अलग जॉली ने उनकी नाक में दम कर रखा था अब दोनों जॉली एकसाथ आ रहें हैं वो भी एक दूसरे के खिलाफ।

जी हां! जॉली LLB मूवी के तीसरे संस्करण का मोशन पिक्चर फिल्म के मेकर्स ने जारी कर दिया है जिसमें पहले और दूसरे भाग के जॉली एक विंडो से जबरन निकलने की कोशिश में फंस गये हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में डालते हुए पहले भाग के जॉली यानि की अरशद वारसी ने लिखा, 'केस नंबर 1722 की याचिका हुई मंजूर जनाब, मेरी कोर्ट से अपील है कि जॉली फ्रॉम मैरठ असली जॉली का पिटीशन एक्सेप्ट किया जाए।इस खास जानकारी के साथ एक्टर ने जॉली LLB3 के टीजर की डेट भी अनाउंस किया जॉली LLB 3 के टीजर का इंतजार कर रहें लोगों के इंतजार की घड़ी समाप्त हुई फिल्म का पहला टीजर कल जारी किया जायेगा।

फिल्म को लेकर अक्षय कुमार बहुत एक्साइडेट

अब होगा डबल मस्ती के साथ डबल एडवोकेट जॉली का कोर्ट रुम ड्रामा......... अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धमाकेदार जुगलबंदी का मोशन पोस्टर जारी करते हुए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को लेकर माहौल बनाना शुरु कर दिया हैं। फिल्म की शूटिंग के बाद बॉलीवुड फिल्मों के बड़े स्टारों की सूची में शामिल अक्षय कुमार ने कहा, अरशद वारसी के साथ काम करके ख़ूब मज़ा आया। एक्टर नें अरशद वारसी के सेंस ऑफ हयुमर और कॉमिक टाइमिंग को लेकर जमकर तारीफ की। फिल्म को लेकर अक्षय का कहना है, जैसे फिल्म के पहले दोनों पार्ट की स्टोरी सच्ची कहानियों पर अधारित थी, ठीक तीसरे पार्ट में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। इस बार दर्शकों को और भी मज़ेदार कोर्ट रुम ड्रामा देखने को मिलेगा। आप सभी इस फिल्म में जॉली 1 और जॉली 2 दोनों का कमाल और धमाल देखेंगे।

भारत की फर्स्ट 100 करोड़ी एनिमेटेड फिल्म बनी ‘महावतार नरसिम्हा', कई विदेशी एनिमेटेड फिल्मों को पीछे छोड़ा

गौरतलब हो, सुभाष कपूर निर्देशित पहली जॉली LLB 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में एक्टर ने एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली का पात्र निभाया था फिल्म की बेहतरीन कहानी और अरशद वारसी सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों के बेहतरीन अभिनय की बदौलत फिल्म ने टिकट खिड़की में जमकर पैसे बनाए थे। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने 2017 में एक बार फिल्म को नई कहानी के साथ अक्षय कुमार को लेकर जॉली LLB फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया था, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ने एडवोकेट जगदीशवर मिश्रा उर्फ का कैरेक्टर निभाया था जो लोगों को ख़ूब अधिक पंसद आया। दोनों फिल्मों की सफलता और पात्रों की लोकप्रियता के चलते मेकर्स अब फिल्म की तीसरी किस्त लेकर आ रहें हैं जिसमें पहले और दूसरे पार्ट के जॉली एक दूसरे के सामने होंगे। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिये पूरी तरह तैयार है।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu